राष्ट्रकवि जयंती पर दो दिवसीय नृत्य महोत्सव 29 जुलाई एवं एक अगस्त को

ग्वालियर, 25 जुलाई। एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर सोसाइटी द्वारा राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त जयंती के अवसर पर सांस्कृतिक एवं रचनात्मक साप्ताहिक सप्ताह के अंतर्गत दो दिवसीय नृत्य महोत्सव 2025 प्रतियोगिता 29 जुलाई मंगलवार और एक अगस्त शुक्रवार को बाल भवन ऑडिटोरियम, रूपसिंह स्टेडियम के सामने सुबह 10 बजे से आयोजित की जाएगी।
संस्था के अध्यक्ष संजय कट्ठल ने बताया कि यह प्रतियोगिता वेस्टर्न एवं क्लासिकल कैटेगरी में आयोजित की जाएगी। इसमें 29 जुलाई को सुबह 10 बजे से वेस्टर्न कैटेगरी में नृत्य प्रतियोगिता होगी। इसमें भाग लेने बाले बच्चे एकल एवं युगल नृत्य पर अपंनी प्रस्तुति दे सकते हैं, यह प्रतियोगिता चार वर्गों में आयोजित किया जाएगा। वर्ग ए में 4 से 8 वर्ष, वर्ग बी में 9 से 14 वर्ष, वर्ग सी में 15 से 25 वर्ष वर्ग, वर्ग डी में महिला वर्ग होगा। साथ ही युगल नृत्य जूनियर एवं सीनियर वर्ग में आयोजित किया जायगा। एक अगस्त को सुबह 10 बजे से क्लासिकाल कैटेगरी में नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसमें भाग लेने वाले बच्चे एकल एवं युगल नृत्य पर अपंनी प्रस्तुति दे सकते हैं, यह प्रतियोगिता चार वर्गों में होगा, वर्ग ए में 5 से 9 वर्ष, वर्ग बी में 10 से 15 वर्ष, वर्ग सी में 15 से ऊपर, वर्ग डी में महिला वर्ग होगा। साथ ही युगल नृत्य क्लासिकाल में आयोजित किया जाएगा, जूनियर एवं सीनियर वर्ग। साथ ही समूह नृत्य जूनियर एवं सीनियर वर्ग म आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे, साथ ही विजेता एवं उपविजेता बच्चों को पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को गाने की पेनड्राइव या अपने मोबाइल में गाना साथ में लाना अनिवार्य है। इसमें आयोजन समिति के संरक्षक सुरेश गुप्ता दादा, मुख्य संयोजक डॉ. शिखा कट्ठल, समिति के अंकित कट्ठल पार्षद, डॉ. मनीष रस्तोगी, विशाल जैन, धीरज गोयल, अशोक जैन, मनोज कुचिया, मुकेश गुप्ता, राजेश त्रिपाठी ने कार्यक्रम का लाभ उठानं की अपील की है।