ग्वालियर, 25 जुलाई। मप्र सीनियर स्टेट शतरंज चैंपियनशिप 2025 का आयोजन एक से तीन अगस्त तक होटल प्राइड कोलार रोड भोपाल में किया जा रहा है। यह एक फीडे रेटिंग प्रतियोगिता है, जिसमें प्रतिभागियों को अपनी अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग बढाने और नए खिलाडियों को अपनी रेटिंग खोलने का सुनहरा अवसर मिलेगा। भोपाल में आयोजित होने वाली इस सीनियर स्टेट चेस चैंपियनशिप की कुल इनामी राशि एक लाख रुपए रखी गई है और समय नियंत्रण 60 मिनट +30 सेकेंड प्रति चाल निर्धारित किया गया है। इस प्रतियोगिता में कुल 8 राउण्ड खेले जाएंगे और शीर्ष 4 स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मप्र का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस शतरंज चैंपियनशिप में विजेता एवं उपविजेता टीम को सीनियर शतरंज नेशनल टूर्नामेंट में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। इसका नेशनल 21 सितंबर से एक अक्टूबर तक आंध्रप्रदेश के गुंटूर में आयोजित होने वाली 62वीं राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप 2025 में होगा। एक अगस्त को सीनियर शतरंज चैंपियनशिप का शुभारंभ सुबह 9 बजे से होगा। 9 बजे प्लेयर्स मीटिंग एवं शुभारंभ 9:30 से प्रथम राउण्ड और अंतिम राउण्ड 3 अगस्त को शाम 5 बजे खेला जाएगा। मप्र ऐड हॉक कमेठी के चेयरमैन गुरमीत सिंह हैं, टूर्नामेंट डायरेक्टर मनोज मिश्रा, आर्गनाइजेशन कमेटी चेयरमैन संजय जैन, अध्यक्ष आशीष शर्मा, उपाध्यक्ष अनूप सक्सेना, आर्गनाइजेशन सचिव सतपाल सिंह, चीफ आरबीटर अनुराग होंगे। ग्वालियर जिला शतरंज संघ ग्वालियर के अध्यक्ष संजय कट्ठल ने सभी शतरंज खिलाडियों से इस चैम्पियनशिप में शिरकत करने की अपील की है।