– झील तालाब सौंदर्यीकरण योजना लेने लगी मूर्त रूप
भिण्ड, 25 जुलाई। सन 2014 में भाजपा सरकार के सामान्य प्रशासन मंत्री लालसिंह आर्य द्वारा 2.25 करोड की लागत से झील तालाब सौंदर्यीकरण योजना का भूमिपूजन किया गया, तब तमाम शंका कुशंकाओं का दौर चला। लोगों का यहां तक कहना था कि हर सपना हकीकत नहीं होता, आज वही लोग नजरें मिलाकर बात नहीं कर पा रहे हैं। 11 वर्ष पूर्व जिस महत्वपूर्ण व महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ हुआ और जो सपना देखा वो सपना साकार होने लगा है। गोहद नगर की शान नगर को सुंदरत में चार चांद लगाने वाले बेसली डेम की सुंदरता ने संपूर्ण गोहद को एकता के सूत्र में पिरो दिया है। आज गोहद की हर गली मोहल्ला बेसली डेम की ओर मुड गया है। बेसली डेम पर इस समय घाट का निर्माण, 8 छत्री पाथवे एवं चहार दीवारी का निर्माण संपन्न हो गया है। छोटे पुल के पास मोटर बोट एव फाउंटपेन लगाया गया है।
लालसिंह आर्य भी पहुंचे
गोहद बेसली डेम की सुंदरता में चार चांद लगाने में महत्वपूर्ण योगदान निभाने वाले पूर्व मंत्री लालसिंह आर्य भी गोहद पहुंचे। उन्होंने कहा कि में चुनाव के परिणाम शिरोधार्य हैं, मैं गोहद की जनता का में ऋणी हूं, मेरा सपना है गोहद की अलग पहचान हो।
इनका कहना है:
‘‘वर्षा काल को छोडकर एक माह में बेसली डीएम का कार्य पुन: हो जाएगा, जिसमें गोहद में हाईमास्ट लगाए जाएंगे, साथ ही गास लगाई जाएगी।’’
अनिल भारद्वाज, दाऊजी कंसट्रक्शन गोहद‘‘बेसली डेम पर निर्माण कार्य के बाद वहां सफाई एवं माली की व्यवस्था की जाएगी।’’
सुरेन्द्र शर्मा, सीएमओ नगर पालिका गोहद