भिण्ड से चुराई गई स्कार्पियो नागालैण्ड के ग्राहक को बेची

– आसाम एवं भिण्ड से दो चोर पकडे, एक अन्य की तलाश जारी

भिण्ड, 24 जुलाई। शहर के वीरेन्द्र नगर इलाके में स्कार्पियो चोरी को अंजाम देने के लिए भिण्ड के आरोपी ने असम से अपने शातिर साथी को बुलाया था। उन्होंने मिलकर स्कार्पियो चुराने और बेचने की योजना बनाई। चोरी के बाद गाडी नागालैण्ड में बेच दी और सौदे की 1.5 लाख रुपए की रकम आरोपी की पत्नी के खाते में भेजी गई।
जानकारी के मुताबिक वीरेन्द्र नगर निवासी दीपक शिवहरे ने 11 जुलाई की सुबह कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत कि उसकी स्कार्पियो क्र. एम.पी.07 जेड.व्ही.8392 घर के बाहर से चोरी हो गई है। थाना प्रभारी ब्रजेन्द्र सिंह सेंगर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की दो टीमों और साइबर सेल को जांच में लगाया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के दौरान एक होटल में असम से आए संदिग्ध युवक की जानकारी मिली। उप निरीक्षक सोहनेश तोमर के नेतृत्व में टीम ने आरोपी का पीछा करते हुए असम के बरपेटा जिले से खलीलुर्रहमान खान पुत्र अबु बकर सिद्दकी उम्र 46 साल निवासी ग्राम कोकिला मोलोवीपारा पोस्ट चकला जिला बोंगई गांव असम, हाल निवास मकान नं.2 कोलोबंगा बरपेटा रोड मानस होटल के पास थाना बरपेटा रोड असम को दबोच लिया।
पूछताछ में उसने बताया कि सुभाष नगर भिण्ड निवासी धर्मेन्द्र शाक्य पुत्र नरेश कुमार शाक्य ने उसे कार चोरी के लिए बुलाया था। चोरी करके वह स्कॉर्पियो को नगालैण्ड-मणिपुर के एक डेविड नामक व्यक्ति को साढे तीन लाख में बेच चुका है। सौदे की रकम में से डेढ लाख अपनी पत्नी के खाते में ट्रांसफर करवा चुका था, जिसे पुलिस ने तत्काल फ्रीज करवा दिया। पुलिस ने धर्मेन्द्र शाक्य को भिण्ड स्थित उसके घर से पकड लिया। पुलिस स्कार्पियो कार और एक अन्य फरार आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार इन दोनों आरोपियों की दोस्ती आगरा जेल में हुई थी।