सैनिक कल्याण बोर्ड में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर आयोजित

भिण्ड, 24 जुलाई। विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय के निर्देशानुसार गुरुवार को सैनिक कल्याण बोर्ड भिण्ड में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि विधिक सेवा प्राधिकरण के जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेश शर्मा ने शिविर में उपस्थित पूर्व सैनिकों एवं अन्य वरिष्ठजनों को उनके अधिकार और कर्तव्यों के वारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर पीएलव्ही अशोक सोनी निडर, सैनिक कल्याण वोर्ड अधिकारी ग्रुप कैप्टन एके उपाध्याय, पूर्व सैनिक संगठन के जिलाध्यक्ष सूबेदार मेजर राकेश कुशवाहा, पूर्व सैनिक कैप्टन देवेन्द्र तोमर, अजमेर सिंह, हुकुम सिंह, एनके शर्मा, प्रतापभान सिंह, शिवरतन तोमर, राममिलन सिंह, सहेश सिंह, रामलक्ष्मण, राजबहादुर, रामप्रकाश सिंह, यशवंत सिंह, राधेश्याम शर्मा, शिवरतन भदौरिया, रघुराज सिंह, संतोष एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश कुशवाहा, मदन मोहन पालीवाल, सुनील शर्मा आदि उपस्थित रहे।