– ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के ट्रक से लाया जा रहा था अवैध गांजा
भिण्ड, 24 जुलाई। जिले के ऊमरी थाना पुलिस ने बुधवार को एक ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के ट्रांसपोर्ट ट्रक से 23 किलो 60 ग्राम गांजा जब्त किया, जिसकी बाजारू कीमत करीब 2.30 लाख रुपए है। पुलिस ने आरोपियों से तीन मोबाइल भी जब्त किए हैं। ट्रक समेत जब्त माल की कुल कीमत 24 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
ऊमरी थाना प्रभारी शिवप्रताप सिंह राजावत को सूचना मिली थी कि मीशो कंपनी की ट्रक में उडीसा से गांजे की खेप लाई जा रही है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव और एएसपी संजीव पाठक को दी। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना ऊमरी, थाना बरोही एवं सायवर सेल की संयुक्त टीम का गठन किया गया और पांडरी रोड क्षेत्र में नाकेबंदी की गई। पुलिस टीम को पांडरी चौराहा पार करते समय एक सफेद रंग का कंटेनर ट्रक क्र. आर.जे.14 जी.एन.8190 दिखाई दिया, जो हनुमंतपुरा की ओर बढ रहा था। पुलिस ने ट्रक को रुकवाने के लिए साइरन और डिपर का उपयोग किया, लेकिन चालक ने ट्रक को रोकने की बजाय भगा दिया। करीब तीन किमी पीछा करने के बाद पुलिस ने अपने वाहन को ट्रक के सामने लगाकर उसे रोका। पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, गांजा बोरी और बैग में छिपाया गया था उसे भी पुलिस ने ट्रक की तलाशी ढूंढ निकाला है। पुलिस ने तीन आरोपी अनीस यादव उम्र 25 साल एवं परमवीर यादव उम्र 24 साल निवासीगण नगला भूरे तहसील करहल जिला मैनपुरी उप्र, गोविन्द शिवहरे उम्र 21 साल निवासी बिहारी मोहल्ला पोरसा जिला मुरैना को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान ट्रक के केबिन से एक सफेद प्लास्टिक बोरी और गुलाबी रंग का ट्रॉली बैग मिला। बोरी में चार पैकेट और ट्रॉली बैग में 13 पैकेट मिले, जिन पर खाकी टेप लपेटी गई थी। सभी पैकेटों की जांच करने पर उनमें गांजा पाया गया। तौल में कुल 23 किलो 60 ग्राम गांजा पाया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे उडीसा से गांजे की खेप लेकर चंबल संभाग के विभिन्न इलाकों में बिक्रय करते थे।