भिण्ड, 24 जुलाई। श्रावण मास की हरियाली अमावस्या के अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल एवं युवामोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पावर के आह्वान पर भाजपा जिला अध्यक्ष देवेन्द्र नरवरिया के निर्देशनुसार ‘एक पेड-मां के नाम’ कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत सांकरी में चंबल नदी के तट पर स्थित पिलुआ वाले हनुमान मन्दिर पर पौधारोपण किया। इस अवसर पर भारतीय जनता युवामोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक एवं जिला उपाध्यक्ष शिवांकर मयूर भदौरिया विशेष रूप से मौजूद रहे। ‘एक पेड-मां के नाम’ कार्यक्रम के अंतर्गत युवामोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मन्दिर पर जामुन, अमरूद एवं अशोक के पौधे लगाए।
इस अवसर पर युवामोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने कहा कि पौधारोपण अत्यंत आवश्यक है। क्योंकि यह पर्यावरण, वन्य जीवों और मानव जीवन के लिए कई महत्वपूर्ण लाभ प्रदान करता है। यह वायु गुणवत्ता में सुधार करता है, जलवायु परिवर्तन को कम करने में मदद करता है। जिला उपाध्यक्ष शिवांकर मयूर भदौरिया ने कहा कि पौधारोपण पर्यावरण को संतुलित रखने, जलवायु परिवर्तन को कम करने और वन्यजीवों के लिए आवास प्रदान करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर जनपद सदस्य पंकज भदौरिया, उमेश भदौरिया, भानु भदौरिया, प्रदीप भदौरिया, बेटू भदौरिया, भूपेन्द्र भदौरिया, रवि भदौरिया, आकाश भदौरिया, नागेन्द्र भदौरिया आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।