अलग-अलग स्थानों पर सट्टा लगवा रहे दो आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड, 24 जुलाई। जिले की गोहद चौराहा थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर सट्टा लगवा रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे 1100 रुपए नगदी बरामद की और उसके विरुद्ध 4क सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार की रात्रि में पुलिस को सूचना मिली कि पन्नू मार्केट गोहद चौराहे पर एक व्यक्ति सट्टा लगवा रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को उसकी दुकान के बाहर से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हस्त लिखित सट्टे की चार पर्ची, एक नीला पेन, 650 रुपए नगदी बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम राजीव पुत्र शोभाराम खन्ना निवासी वार्ड क्र.18 गोहद चौराहा बताया है। इसी प्रकार एजेंसी के समाने स्टेशन रोड गोहद चौराहे से पुलिस ने आरोपी राजेन्द्र पुत्र श्रीकृष्ण कुशवाह निवासी वार्ड क्र.18 गोहद चौराहे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हस्त लिखित सट्टे की पांच पर्ची व नीला पेन, 450 रुपए नगदी बरामद की है।