– नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत अंतर महाविद्यालयीन स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित
ग्वालियर, 24 जुलाई। मध्य भारत शिक्षा समिति द्वारा संचालित माधव विधि महाविद्यालय में मप्र सरकार पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत अंतर महाविद्यालयीन स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम माधव विधि महाविद्यालय अन्नपूर्णा सोशल वेलफेयर फाउण्डेशन एवं मप्र पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। जिसमें ग्वालियर जिले के 15 महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के प्रतिभागियों ने ‘नशे से दूरी है जरूरी’ विषय पर स्लोगन लिखकर प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता हेतु निर्णायक की भूमिका में डॉ. संगीता अग्रवाल माधव महाविद्यालय, डॉ. गीतांजलि बोहरे माधव शिक्षा महाविद्यालय एवं शीतल जैन माधव विधि महाविद्यालय रहे तथा अन्नपूर्णा सोशल वेलफेयर फाउण्डेशन की ओर से डॉ. ज्योत्स्ना सिंह प्राध्यापक जीवाजी विश्वविद्यालय, रविन्द्र रवि (कवि) एवं अंशू भदौरिया आबकारी अधिकारी, अंकिता भार्गव डीजे जनकगंज थाना उपस्थित रहे।
इस अवसर पर आबकारी अधिकारी अंशु भदौरिया ने प्रतिभागियों को उदबोधित करते हुए कहा कि हम सब को शपथ लेनी होगी कि हम अपने-अपने स्तर पर यह प्रयास करें कि हमारे आस-पास कोई भी व्यक्ति नशा ना करे, यदि कोई नशे का आदी है तो उसे हर संभव प्रयास से छोडने में मदद करें।
माधव विधि महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नीति पाण्डे ने बताया कि भारत एक युवा राष्ट्र है और यदि युवा ही नशे में हो गया तो न सिर्फ शारीरिक व मानसिक रूप से बीमार होगा, बल्कि इसका दुष्प्रभाव उसके परिवार, समाज एवं राष्ट्र पर भी पडेगा। आज आवश्यक है युवाओं को सचेत होने की, अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की। जब भारत का हर युवा सशक्त होगा तभी भारत समृद्ध एवं सशक्त राष्ट्र बनेगा। नशा अपराधों के बढोत्तरी के लिए जिम्मेदार कारको में से एक कारक है। कार्यक्रम की संयोजक रेखा गंभीर थीं। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान माधव विधि महाविद्यालय के छात्र पियूष सिकरवार ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर तनिष्का एवं तृतीय स्थान तनु रजक केआरजी कॉलेज ने प्राप्त किया।