12 हजार रकम सहित सात जुआरी गिरफ्तार

भिण्ड, 24 जुलाई। जिले के गोरमी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम मानपुरा में लोडी माता मन्दिर पर हारजीत का दांव लगा रहे सात जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12 हजार से अधिक रकम बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम को गोरमी पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम मानपुरा में पुल्ली यादव की तिवारिया के पास लोडी माता मन्दिर पर कुछ लोग हारजीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जुआरियों को घेराबंदी कर पकड लिया और उनके कब्जे से 12 हजार 70 रुपए नगदी एवं ताश की एक गड्डी बरामद की है। पूछताछ के दौरान जुआरियों ने अपने नाम प्रदीप, कल्लू खान, सुरेन्द्र यादव, सलीम खान, शिशुपाल, रविन्द्र यादव निवासीगण कस्बा गोरमी, हरदयाल नरवरिया निवासी कलियानपुरा गोरमी बताए हैं।