पीडित परिजनों के साथ पूरी सरकार, किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने देंगे : प्रभारी मंत्री सिलावट

– पवित्र कांवड यात्रा में मृत लोगों के परिजनों से मिले प्रभारी मंत्री
– अस्पताल में भर्ती घायलों को भी दी जाएगी एक लाख की सहायता
ग्राम सीडन में शीघ्र लगेगा जन समस्या निवारण शिविर
– प्रभारी मंत्री घायल को देखने अस्पताल और पीडित परिजनों से मिलने ग्राम सीडन का चक पहुंचे

ग्वालियर, 24 जुलाई। ग्वालियर में गत दिनों उटीला के भदावना से कांवड भरकर घाटीगांव के सिमिरियाटांका गांव जाते समय दुर्घटना में हताहत हुए कांवडियों के परिजनों से मिलने प्रदेश के जल संसाधन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट पीडित के गांव पहुंचे और परिवार से मुलाकात कर उन्हें आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ ही पूरी सरकार उनके साथ है। दु:ख की इस घडी में उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
जिले के प्रभारी मंत्री सिलावट ने गुरुवार को ग्वालियर आकर सबसे पहले बसंत विहार स्थित एक निजी अस्पताल में उपचाररत घायल कांवडिया से मिले और उनका हालचाल जाना। उन्होंने चिकित्सकों को निर्देशित किया है कि घायल युवक का बेहतर और नि:शुल्क इलाज किया जाए। इसके साथ ही घायल को एक लाख रुपए सहायता देने की घोषणा भी की।
इसके उपरांत प्रभारी मंत्री सिलावट घाटीगांव के सिमरियाटांका के समीप ग्राम सीडन का चक पहुंचे और दुर्घटना में मृत युवाओं के परिवारजनों से मिले और उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने पीडित परिवार को आश्वस्त किया कि प्रदेश की पूरी सरकार संकट की इस घडी में उनके साथ है। उन्हें व उनके परिजनों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुर्घटना में मृत हुए परिवारजनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता स्वीकृत कर दी है। इसके साथ ही प्रभावित परिवारों को नि:शुल्क 10 दिन का खाद्यान्न भी उपलब्ध कराया जाएगा। ग्राम वासियों की शिकायतों के निवारण के लिए गांव में ही एक शिविर का आयोजन भी शीघ्र किया जाएगा। इस शिविर में सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित होकर ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करेंगे।
प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कलेक्टर रुचिका चौहान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह से कहा कि संपूर्ण जिले में पवित्र कांवड लेकर निकलने वाले कांवडियों की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएं। इसके साथ ही प्रमुख स्थानों पर उनके रुकने, विश्राम करने एवं जलपान की व्यवस्था भी की जाए। प्रमुख मार्गों पर कांवडियों के निकलने के लिए पृथक से मार्ग निर्धारित हो, इसके भी प्रबंधन किए जाएं। इस प्रकार की दुर्घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिये हर संभव प्रबंध किए जाएं।
प्रभारी मंत्री सिलावट के साथ अस्पताल एवं पीडित परिवारों से मिलने उनके गांव पहुंचे विधायक मोहन सिंह राठौर, भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया, ग्रामीण अध्यक्ष प्रेमसिंह राजपूत, पूर्व ग्रामीण जिलाध्यक्ष कौशल शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशीष प्रताप सिंह राठौड, कलेक्टर रुचिका चौहान, एसएसपी धर्मवीर सिंह तथा सुघर सिंह जाटव, उत्तम बंजारा, सुनील भाटी, राजेन्द्र खटीक व राजकुमार माहौर सहित जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।