– ग्राम अम्लेहडा में प्रस्फुटन समिति की बैठक आयोजित
– आदर्श ग्राम उद्यनखेडा में चौपाल बैठक का आयोजन एवं नवांकुर सखी कार्यक्रम के अंतर्गत हरियाली अमावस्या से शुरू होने वाले पौधा वितरण कार्यक्रम की तैयारियां शुरू
भिण्ड, 23 जुलाई। मप्र जन अभियान परिषद के चंबल संभाग समन्वयक धर्मेन्द्र सिसोदिया, जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया एवं विकास खण्ड समन्वयक सोहन सिंह भदौरिया द्वारा आदर्श ग्राम उदन्नखेडा का भ्रमण किया गया। इस दौरान आदर्श ग्राम में बनी नर्सरी का निरीक्षण किया। कार्यक्रम का संचालन सुरपुरा सेक्टर प्रभारी अतुलकांत शर्मा ने किया।
ग्राम चौपाल बैठक में संभाग समन्वयक धर्मेन्द्र सिसोदिया ने कहा कि आदर्श ग्राम में आदर्श के आयाम को स्थापित करना होगा। जैसे की शिक्षा, स्वास्थ्य, रोड जैसी सुविधा सभी को प्राप्त हो। वैसे तो ग्राम पंचायतें सक्रिय हैं, परंतु इसके लिए हम, आप और जिला प्रशासन को मिलकर प्रयास करना होगा। हरियाली अमावस्या पर नवांकुर सखी कार्यक्रम में पौधों का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया ने कहा कि ग्राम में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति एवं नवांकुर संस्थाएं सक्रिय होकर कार्य कर रही हैं। हमें आपसे सहयोग की अपेक्षा हैं कि उदन्नखेडा एक आदर्श ग्राम के रूप में स्थापित हो। इस हेतु हम भी अपना पूरा प्रयास करेंगे। आभार प्रदर्शन करते हुए ब्लॉक समन्वयक सोहन सिंह भदौरिया ने कहा कि जिले में उद्यनखेडा को एक आदर्श गांव के रूप में स्थापित करने का सुनहरा अवसर है, हम और आप मिलकर इस गांव को जिले में एक नई पहचान देने का प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर ग्राम की मातृ शक्ति एवं ग्रामीण जनों ने मिलकर शंकर मन्दिर परिसर में एक पेड मां के नाम के अभियान अंतर्गत पौधारोपण भी किया। ग्राम में लोगों की जन जागरूकता हेतु जन सूचना केन्द्र एवं संस्कार केन्द्र नवांकुर संस्था द्वारा खोले गए हैं, उसका अवलोकन भी किया एवं आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया। इस अवसर पर सेक्टर प्रभारी अतुलकांत शर्मा, परामर्शदाता अंकित सिंह, प्रस्फुटन समिति प्रमुख देवेन्द्र नरवरिया, लक्ष्मण सिंह सहित ग्रामीणजन उपस्थित हुए।