भिण्ड, 23 जुलाई। शहर की मुखर्जी कॉलोनी में मंगलवार देर रात एक खुला नाला जानलेवा साबित हुआ। बाइक सवार राहुल यादव उम्र 30 सात निवासी ग्राम जौरी ब्राह्मण अंधेरे में नाले में गिर गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सुबह मन्दिर जाने वाले लोगों ने शव और बाइक देखी, तब हादसे का पता चला।
जानकारी के अनुसार राहुल यादव रात को बाइक से मुखर्जी कॉलोनी से गुजर रहा था। कॉलोनी में वर्षों से खुला पडा नाला अंधेरा होने के कारण उसे नजर नहीं आया और वह बाइक समेत उसमें गिर गया। बुधवार अल सुबह मन्दिर जाने वाले लोगों ने युवक को नाले में देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को नाले से बाहर निकालकर पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।