भिण्ड, 22 जुलाई। गायत्री शक्तिपीठ गोहद पर गायत्री परिवार द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। जिसे संबोधित करने के लिए शांतिकुंज हरिद्वार से प्रतिनिधि के रूप में रामचंद्र गायकवाड, रुद्रगिरी गोस्वामी एवं उपजोन के प्रभारी डीपी लवानिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में 2026 में होने वाले माता भगवती देवी शर्मा की जन्म शताब्दी एवं अखण्ड दीपक की प्रकाट्य की शताब्दी के रूप में मनाया जाने वाले शताब्दी वर्ष के लिए हरिद्वार में होने वाले भव्य कार्यक्रम के संबंध में प्रकाश डाला गया एवं इस शताब्दी वर्ष के लिए गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं को क्या करना होगा, उनके दायित्व क्या होंगे। इस सभी विषय पर शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि ने प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे गायत्री परिवार गोहद के संरक्षक शैलेन्द्र भदौरिया ने बताया कि इस शताब्दी वर्ष में गोहद शक्तिपीठ पर एक हजार कार्यकर्ताओं को जोडने का प्रयास किया जाएगा एवं 100 मण्डलों का गठन किया जाएगा। साथ ही अक्टूबर माह में एक महिला सम्मेलन एवं माताजी के जन्म दिवस पर एक कन्या कौशल शिविर का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में प्रमुख ट्रस्टी सुभाष सिंघल, रमेश श्रीवास्तव, गीता पहाडिया, राजनि गंगिल, रामकुमार गौड, सुमित अग्रवाल, योशेन्द्र भदौरिया, रामहेत कुशवाहा, जगदीश गुप्ता, राजकुमारी सोनी, गीता बंसल, सुनीता अग्रवाल, प्रेमलता, कल्पना गुप्ता, सुलेखा सिंघल, मीरा गुप्ता, बृजेश गौड, कमलेश बंसल, मनीष गुप्ता, कमलेश चौहान, गुड्डी सूर्यवंशी, इन्द्रा श्रीवास्तव, मुन्ना शर्मा, शीला शर्मा, कमलेश बंसल, ऊषा अग्रवाल, सुनीता गोयल, अमिता बंसल, मंजू गोयल आदि उपस्थित रहे।