– समस्त हितबद्ध पक्षकार नियत समय स्थल पर रहें उपस्थित
भिण्ड, 22 जुलाई। अधीक्षक भू-अभिलेख भिण्ड ने बताया कि प्रथम व्यवहार न्यायधीश वरिष्ठ खण्ड जिला भिण्ड के पत्र 18 जून 2025 एवं अपर कलेक्टर जिला भिण्ड के पत्र 9 जुलाई 2025 से ग्राम विक्रमपुरा जिला भिण्ड के सर्वे क्र.535, 536, 537, 538 का सीमांकन/ स्थल निरीक्षण 28 जुलाई को सुबह 11 बजे से किया जाएगा। समस्त हितबद्ध पक्षकार नियत समय व दिनांक को स्थल पर अनिवार्यत: उपस्थित रहें। किसी भी पक्ष की अनुपस्थिति में स्थल का सीमांकन/ निरीक्षण कार्य रोका नहीं जाएगा।