ग्राम समन्ना एवं सपाड़ में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

भिण्ड, 14 नवम्बर। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत अक्षय कुमार द्विवेदी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड के आदेशानुसार एवं सुनील दण्डौतिया जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड के मार्गदर्शन में जिले की ग्राम पंचायत समन्ना एवं सपाड़ में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड देवेश शर्मा ने वहां उपस्थित जनसमूह को विभिन्न उपयोगी विधिक जानकारियों एवं शासन द्वारा संचालित विभिन्न जन उपयोगी योजनाओं के साथ ही साथ नि:शुल्क विधिक सहायता योजना, मप्र अपराध पीडि़त प्रतिकर योजना, मध्यस्थता योजना, लोक अदालत योजना, मौलिक अधिकारों एवं मौलिक कर्तव्यों तथा बालकों के अधिकारों के संबंध में आदि के विषय में जानकारी दी गई। इस अवसर पर पैरालीगल वॉलेंटियर बृजेन्द्र कुमार एवं कृष्ण सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।