गणवेश निर्माण कर लाभान्वित हो रही हैं समूह की महिलाएं

भिण्ड, 14 नवम्बर। राज्य शासन के आदेशानुसार शासकीय शालाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के गणवेश निमार्ण का कार्य स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में भिण्ड जिले में दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत गठित स्व-सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार के लिए प्राथमिक व माध्यमिक शाला के छात्र-छात्राओं को शासन द्वारा प्रदान की जाने वाली स्कूली गणवेश के सिलाई का कार्य दिया गया है।
भिण्ड जिले के शहरी क्षेत्रों के 119 स्कूलों के 12 हजार 34 छात्र-छात्राओं के कुल 24 हजार 68 गणवेश निमार्ण का कार्य किया गया। इन स्व-सहायता समूह द्वारा प्राथमिक शाला के बालक को हाफ पेंट व हाफ शर्ट और बालिका को ट्यूनिक, लेगी व हाफ शर्ट और माध्यमिक शाला के बालकों को फुल शर्ट व फुल पेंट व बालिका को सलवार, कुर्ती व कोटी का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें अनेक स्व-सहायता समूहों की महिलाएं लाभान्वित हुई हैं। कोरोना काल में भी स्व-सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा मास्क का निर्माण कार्य किया गया, जिससे उन्हें आमदनी भी प्राप्त हुई और अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का भी निर्वाहन किया।