अमृत महोत्सव के समापन एवं बाल दिवस पर निकाली प्रभात फेरी

रूर एवं यादवन के पुरा पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

भिण्ड, 14 नवम्बर। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड अक्षय कुमार द्विवेदी के आदेशानुसार एवं सुनील कुमार दण्डौतिया जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड के मार्गदर्शन में भारत की आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के समापन एवं बाल दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। उक्त प्रभात फेरी को देवेश शर्मा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
प्रभात फेरी शा.उत्कृष्ट उमावि क्र.एक भिण्ड से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई वापस शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक के परिसर में पहुंची। रैली के साथ ही तहसील विधिक सेवा समिति लहार, गोहद एवं मेहगांव में भी भारत की आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के समापन एवं बाल दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। इसके साथ ही भारत की आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के समापन एवं बाल दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट उमावि में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित छात्र-छात्राओं को संविधान के प्रमुख उपबंधोंके साथ ही मूल अधिकारों एवं मौलिक कर्तव्यों के संबंध में बताया गया। इसी श्रृंखला में ग्राम रूर एवं यादव का पुरा में भी विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविरों का आयोजन पीएलव्ही बृजेन्द्र सिंह एवं सुमित यादव के सहयोग से किया जाकर नालसा एवं सालसा की विभिन्न प्रचलित योजनाओं की जानकारी विस्तार दी गई। इस अवसर पर एमजेएस कॉलेज भिण्ड के विधि विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. केके रायपुरिया, शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक भिण्ड के प्राचार्य पीएस चौहान, एनएसएस प्रभारी धीरज सिंह गुर्जर, प्रो. आरए शर्मा, विद्यालय के शिक्षिकगण, पैरालीगल वॉलेंटियर्स एवं विभिन्न महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के छात्रगण अधिक संख्या में उपस्थित रहे।