– मुख्यमंत्री बाल खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव के तहत हुआ आयोजन
ग्वालियर, 18 जुलाई। मुख्यमंत्री बाल खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव के तहत महिला एवं बाल विकास द्वारा संचालित बाल गृहों के बच्चों को प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर दिया जा रहा है। इस क्रम में शुक्रवार को ग्वालियर में संभाग स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महोत्सव में मां कैलादेवी बालगृह ग्वालियर से 13 बालिकाओं, बाल सम्प्रेक्षण गृह ग्वालियर से 4 बालक, वात्सल्य गृह जिला शिवपुरी से 12 बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
मुख्यमंत्री बाल खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव के तहत खेलकूद प्रतियोगिता अंतर्गत 200 मीटर दौड, 100 मीटर दौड, कबड्डी, बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन विजयाराजे शा. कन्या महाविद्यालय मुरार में किया गया। इस महोत्सव के अंतर्गत सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन संभागीय बाल भवन, महिला एवं बाल विकास, मयुर मार्केट थाटीपुर ग्वालियर में किया गया। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में नृत्य, गायन, कविता (स्वरचित) एवं अन्य खेल केरम, एवं शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं ने भाग लिया।
इन प्रतियोगिताओं में प्रथम-द्धितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास संभाग ग्वालियर सीमा शर्मा व समाजसेवी रामेश्वर सिंह भदौरिया द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए। विभाग की ओर से कार्यक्रम के नोडल अधिकारी, सहायक संचालक राहुल पाठक, अंजू तोमर एवं परियोजना अधिकारी मनोज गुप्ता भी मौजूद थे।