ग्वालियर, 18 जुलाई। स्वच्छ भारत मिशन के तहत किए गए राष्ट्रीय स्तर के स्वच्छता सर्वेक्षण में ग्वालियर शहर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सम्मानजनक स्थान प्राप्त किया है। ग्वालियर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 का स्टेट मिनिस्ट्रियल अवार्ड, देश के स्वच्छ शहरों में ग्वालियर को 14वां स्थान और मप्र में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। ग्वालियर की इस सफलता पर प्रदेश के जल संसाधन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने सभी स्वच्छता कर्मियों, नगर निगम के अधिकारियों-कर्मचारियों, सामाजिक संस्थाओं, व्यापारिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों और मीडिया साथियों को बधाई और धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा है कि हम सब मिलकर प्रयास करेंगे कि अगली बार हमारा ग्वालियर भी इंदौर की तरह स्वच्छता में अव्वल आए।
मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि यह उपलब्धि टीम वर्क, जन भागीदारी और स्वच्छता के प्रति सभी ग्वालियर वासियों की जागरुकता का परिणाम है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक दिन का कार्य नहीं बल्कि सतत प्रयास और जिम्मेदारी का विषय है। हर व्यक्ति का योगदान, चाहे वह सफाई कर्मी हो या नागरिक, इस गौरव में शामिल है। ग्वालियर की इस सफलता से यह सिद्ध हुआ है कि जब शासन, प्रशासन और समाज मिलकर कार्य करते हैं, तब हर लक्ष्य संभव है। उन्होंने शहर वासियों से अपील की कि वे इसी तरह उत्साह और संकल्प के साथ आगे भी सहयोग करें, ताकि आने वाले सर्वेक्षणों में ग्वालियर न केवल अपनी स्थिति को और बेहतर बना सके, बल्कि देश के शीर्ष शहरों में अपना स्थान और मजबूत कर सके।