– विश्राम के साथ-साथ पेयजल व भोजन एवं स्वास्थ्य सुविधाएं भी हों उपलब्ध
– कलेक्टर चौहान ने गूगल मीट के माध्यम से अधिकारियों को दिए दिशानिर्देश
ग्वालियर, 18 जुलाई। श्रावण मास में शिव मन्दिरों पर कांवड चढाने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन मार्ग को सुगम बनाने एवं तिराहे व चौराहों पर उनको विश्राम के साथ-साथ अन्य सभी व्यवस्थाएं बेहतर करने के निर्देश कलेक्टर रुचिका चौहान ने दिए हैं।
कलेक्टर ने शुक्रवार को गूगल मीट के माध्यम से कांवडियों के जिले में आगमन के अवसर पर रास्ते में उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो और प्रमुख तिराहे व चौराहों पर उनके विश्राम एवं जलपान की व्यवस्था के लिए केन्द्र स्थापित किए जाएं। इन केन्द्रों पर जलपान के साथ-साथ स्वास्थ्य सुविधाएं भी हों, यह सुनिश्चित किया जाए। गूगल मीट के माध्यम से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, एडीएम टीएन सिंह सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं विभागीय अधिकारी शामिल हुए।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने कहा कि कांवड लेकर शिवालयों पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर यातायात व्यवस्था के साथ-साथ सुरक्षा प्रबंध भी किए जाएं। शहरी क्षेत्र तथा ग्रामीण क्षेत्र में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अपने-अपने क्षेत्र में आवश्यकतानुसार केन्द्र तैयार करें। इन केन्द्रों पर विश्राम के साथ-साथ जलपान और स्वास्थ्य सुविधाएं भी मुहैया हों, यह सुनिश्चित किया जाए। नगरीय क्षेत्र में नगर निगम द्वारा एवं ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत के माध्यम से व्यवस्थायें की जाएं। जलपान एवं भोजन आदि की व्यवस्थाओं के लिए जन सहयोग हो और समाज के विभिन्न वर्ग भी व्यवस्थाओं में शामिल हो सकें तो उनको भागीदार बनाया जाए।
उन्होंने कहा कि सभी केन्द्रों पर अनुविभागीय अधिकारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के साथ-साथ एक अधिकारी को नोडल अधिकारी भी बनाएं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सभी केन्द्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हों यह भी सुनिश्चित करें। एएसपी धर्मवीर सिंह ने कहा कि ग्वालियर जिले में प्रवेश के समय एवं प्रमुख मार्गों पर कांवड लेकर चलने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था बेहतर हो, इसके प्रबंधन किए जाएंगे।
कांवडियों के सहायतार्थ यहां बनाए जाएंगे सहायता केन्द्र
ग्वालियर जिले में कांवड लेकर आ रहे श्रद्धालुओं की सहायतार्थ कुल 21 सहायता केन्द्र बनाए जा रहे हैं। इनमें भितरवार विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत लदवाया, खेरवाया, बागवई, पवाया, अमरौल, चीनौर व करहिया शामिल हैं। इसके अलावा डबरा विकास खण्ड के अंतर्गत जौरासी मन्दिर, टेकनपुर (हर्षा वाटिका) व समूदन पंचायत भवन एवं अन्य दो केन्द्र, विकास खण्ड घाटीगांव के अंतर्गत नयागांव (रॉयल ऑटो मोबाइल शोरूम), सारर्थी रिसोर्ट पनिहार, राज फिलिंग सेंटर घाटीगांव व मोहना बायपास तिराहा एवं मुरार विकास खण्ड के अंतर्गत बरेठा टोल प्लाजा व लक्ष्मणगढ पुल के नीचे सहायता केन्द्र बनाए जाएंगे। इसी तरह ग्वालियर सिटी के अंतर्गत झांसी रोड पर विक्की फैक्ट्री, पुरानी छावनी थाने के पास एवं मधुसूदन ढाबा बेला की बावडी पर सहायता केन्द्र बनाए जा रहे हैं।