अवैध शराब परिवहन करने वाले वाहनों को किया राजसात

सागर, 13 नवम्बर। जिला दंडाधिकारी सागर दीपक आर्य के न्यायालय ने अवैध शराब का परिवहन करने वाले अलग-अलग घटनाओं में लिप्त तीन वाहनों को राजसात करने का आदेश पारित किया है।
सहायक जिला अभियोजन अधिकारी अमित कुमार जैन ने बताया कि जिला दण्डाधिकारी के न्यायालय के समक्ष तीन अलग-अलग प्रकरणों के अभियोग पत्र प्रस्तुत किए गए जिसमें थाना जैसीनगर ने वाहन होण्डा साईन मोटर साइकिल क्र. एम.पी.15 एन.जी.3325 जिसमें 62 बल्क लीटर अवैध शराब, थाना गौरझामर ने वाहन मोटर साइकिल ड्रीम योगा क्र. एम.पी.15 एम.वाय.2309 जिसमें 55 बल्क लीटर अवैध शराब एवं थाना बीना ने वाहन मारुति 800 कार क्र. यू.पी.94 ई.6050 जिसमें 117 बल्क लीटर अबैध शराब जब्त की गई। वाहन जब्त कर संबंधित थाने में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अलग-अलग प्रकरणों से संबंधित जब्त वाहन पर जिला दण्डाधिकारी ने कार्रवाई की और वाहन घटना में लिप्त पाए जाने से राजसात किए जाने का आदेश पारित किया है।