केंटर की टक्कर से बाईक सवार युवक की मौत, मामला दर्ज

भिण्ड, 12 जुलाई। गोहद चौराहा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बिरखडी में महाकाल होटल के पास भिण्ड-ग्वालियर हाईवे पर कैंटर ने बाईक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर कैंटर चालक के विरुद्ध धारा 106(1) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी जयबीर पुत्र हरिजन सिंह जाटव उम्र 32 साल निवासी न्यू अंबेडकर नगर थाना देहात भिण्ड ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की दोपहर में उसका छोटा भाई रसाल सिंह जाटव उम्र 28 साल अपनी मोटर साइकिल क्र. एम.पी.07 एम.टी.0853 पर सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी ग्राम बिरखडी में महाकाल होटल के पास भिण्ड-ग्वालियर हाईवे पर कैंटर क्र. एम.पी.07 जी.ए.2952 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाईक में टक्कर मार दी। जिससे रसाल जाटव की मौके पर मौत हो गई।