गोहद से दो भैंसे चोरी, मामला दर्ज

भिण्ड, 12 जुलाई। जिले के गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत संतोष नगर गोहद से अज्ञात चोर दो भैंसे चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर धारा 305, 341(4) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी रामभरोसे पुत्र गिरवलाल जाटव उम्र 64 साल निवासी कठवां गुर्जर ने पुलिस को बताया कि गत बुधवार की रात्रि में उसके संतोष नगर गोहद स्थित प्लॉट के पीछे दो भैंसे बंधी थी, जिन्हें कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया।

घर के बाहर खडी मोटर साइकिल चोरी, मामला दर्ज

भिण्ड। जिले के महोना थाना क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र.दो मिहोना में घर के बाहर खडी मोटर साइकिल को अज्ञात चोर चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार फरियादी कैलाश नारायण उम्र 66 साल निवासी वार्ड क्र.2 मिहोना ने पुलिस को बताया कि गत बुधवार की शाम को उसकी टीव्हीएस मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.जे.6432 घर के बाहर खडी थी, जिसे कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया।