विद्युत ट्रांसफार्मर गायब, आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड, 12 जुलाई। जिले के रावतपुरा थाना क्षेत्र में ग्राम रावतपुरा में एक व्यक्ति ने विद्युत ट्रांसफार्मर गायब कर दिया। पुलिस ने सहायक प्रबंधक की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 136 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार विद्युत केन्द्र असवार में पदस्थ सहायक प्रबंधक अभिषेक सोनी ने पुलिस को बताया कि गत 10 जुलाई को ग्राम रावतपुरी में रामबिहारी त्रिपाठी की कोठी के पास लगे विद्युत ट्रांसफार्मर को गांव के निवासी सोनू त्रिपाठी ने उठवाकर कहीं और रख लिया है।

विद्युत तार सहित 33 हजार का सामान चोरी, मामला दर्ज

भिण्ड। मौ थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम मोहारीपुरा खेरिया कॉलोनी मौ से अज्ञात चोर बिजली के तार, कोइल, तेल एवं बुशिंग सहित 33 हजार का सामानप चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात चोर के विरुद्ध धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंधक रविन्द्र गौड ने पुलिस को बताया कि गत 26 जून को ग्राम मोहारीपुरा खेरिया कॉलोनी मौ राजवीर सिंह गुर्जर के घर के पास रखे बिजली के तार, कोइल, तेल, बुशिंग कीमत करीब 33 हजार रुपए को अज्ञात चोर चुरा ले गया। विभागीय जांच में चोर का पता नहीं चलने के बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई है।