सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फूफ का स्टोर मैन बना डॉक्टर

भिण्ड, 11 जुलाई। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फूफ में फार्मासिस्ट पद पर पदस्थ विजेन्द्र सिंह तोमर स्टोरमैन की ड्यूटी करता है। यह व्यक्ति अस्पताल में करीब आठ-दस वर्षों से पदस्थ हैं। उसने अस्पताल में अंगद जैसा पर जमा रखा है, इनको किसी भी अधिकारी या प्रशासन का कोई डर नहीं है और खुलेआम सरकारी स्टोर रूम में बैठकर डॉक्टरी करते हैं। तोमर साहब कोई छोटे-मोटे डॉक्टर नहीं हैं इनके पास अपनी कंपनी की दवाई बेचने एमआर भी आते हैं और यह डॉ. विजेंद्र सिंह तोमर हैं तो स्टोर में, लेकिन दवाई मरीजों को हर बीमारी की देते हैं। महिला को बच्चा ना हो, सफेद पानी गिरता हो, बुखार हो, चोट हो, यानी सभी प्रकार की बीमारी का इलाज बाकायदा सरकारी औषधि स्टोर में बैठकर करते हैं।

यहां एक बात और बता दे कि इन डॉक्टर साहब का अस्पताल गेट के सामने आरोग्य मेडिकल स्टोर के नाम से मेडिकल भी बिना डिग्री व बिना लाइसेंस के चल रहा है। पहले इस मेडिकल स्टोर का संचालन डॉक्टर साहब और उनकी धर्मपत्नी भी करती थीं, अब इनके पिताजी भी मेडिकल स्टोर का चलते हैं, यानी कि बिना डिग्री के पूरे परिवार ही मेडिकल चलता है। डॉक्टर साहब जो मरीज को दवाई लिखते हैं तो पूरा पता मरीज को बताते हैं कि अस्पताल के गेट के सामने आरोग्य मेडिकल से ही दवाई लेनी है। गुप्त सूत्रों की मानें तो सरकारी स्टोर की दवाई भी देते हैं। लेकिन देखने वाली बात यह है कि इस स्टोर मैन के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई प्रशासन द्वारा नहीं की गई। अब देखना होगा इन फर्जी डॉक्टर साहब के विरुद्ध उच्च अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं या नहीं।

इनका कहना है:

‘‘अभी मैं ग्वालियर में हूं, आप इनका नाम और आरोग्य मेडिकल का फोटो हमारे पास डालिए, मैं इनके खिलाफ कार्रवाई करूंगा।’’
डॉ. जेएस यादव, सीएमएचओ जिला चिकित्सालय भिण्ड

‘‘अभी मैं भिण्ड में हूं, कल आप हमें अस्पताल में आकर इनका वीडियो दिखाइए, मैं इनके खिलाफ उचित कार्रवाई करूंगा।’’
डॉ. तपस शर्मा, बीएमओ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फूफ