थाना प्रभारी व तहसीलदार पर राष्ट्रद्रोह का मुकद्दमा दर्ज हो

गुर्जर समाज ने आईजी व डीआईजी को सौंपा ज्ञापन, यादव समाज ने भी किया समर्थन

भिण्ड, 13 नवम्बर। गुर्जर समाज के प्रतिनिधि मण्डल व यादव समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपेश सिंह यादव ने गुर्जर भवन पर आयोजित पत्रकारवार्ता में थाना प्रभारी व तहसीलदार द्वारा सम्राट मिहिर भोज का बोर्ड फाड़े जाने को लेकर दोनों अधिकारियों की कड़ी निंदा की व दोनों अधिकारियों पर राष्ट्रद्रोह का मुकद्दमा दर्ज करने व सम्राट मिहिर भोज का बोर्ड पुन: स्थापित करने की मांग की है।
गुर्जर समाज द्वारा शुक्रवार को पुलिस महानिरीक्षक चंबल जॉन, पुलिस उप महानिरीक्षक चंबल जॉन व कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें सम्राट मिहिर भोज के बोर्ड को फाडऩे को लेकर गोहद थाना प्रभारी गोपाल सिंह सिकरवार व तहसीलदार पर राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज करने और निलंबन की मांग की गई है। गुर्जर समाज द्वारा गोहद थाना प्रभारी पर आरोप लगाए कि थाना प्रभारी गोपाल सिकरवार छह नवंबर को आए और गांव के लड़कों को जबरन बुलवाकर जातिगत अपमानित किया व सम्राट मिहिर भोज के बोर्ड को फाडऩे के लिए कहा, नहीं फाडऩे पर झूठे केस में फसाने की धमकी दी और सम्राट मिहिर भोज का बोर्ड फड़वा दिया।
गुर्जर समाज के प्रतिनिधि मण्डल व यादव समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता में बताया कि सन् 730 में नागपट प्रथम ने गुर्जर समाज कि भारत मे स्थापना व राज किया, सन् 836 से 885 तक गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज ने पूरे भारत में राज किया, अपने शासनकाल में अयोध्या में राम मन्दिर का जीर्णोद्धार व ग्वालियर किले का निर्माण किया। भारतीय पुरातत्व विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे व पद्मश्री से सम्मानित केके मोहम्मद ने खुदाई कराई, जिसमें गुर्जर प्रतिहार मिहिर भोज के निर्माण कराए हुए शिलालेख प्राप्त हुए। अक्षरधाम दिल्ली में स्थापित गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई ने अनावरण किया। ग्वालियर नगर निगम में प्रस्ताव पारित कर शिवपुरी रोड चिरवाई नाके पर गुर्जर सम्राट मिहिर भोज के नाम के प्रतिमा स्थापित की। जिसका अनावरण पूर्व महापौर व वर्तमान सांसद विवेक नारायण शेजवलकर व विधायक सतीश सिकरवार ने किया। भारत के शासकीय अधिकारी इस बात की शपथ लेते हैं कि हम भारत के सविधान का पालन करेंगे व जाति धर्म से हटकर अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे, लेकिन थाना प्रभारी गोपाल सिकरवार व तहसीलदार द्वारा गुर्जर समाज के सम्मान को ठेस पहुचाने व समाज के भाईचारे को बिगाडऩे का कार्य किया है।
यादव समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपेश सिंह यादव ने कहा कि समस्त यादव समाज व पिछड़ा वर्ग गुर्जर भाइयों के साथ हैं। सात दिवस के अदंर समाज में विद्वेष फैलाने, महापुरुष का अपमान करने व पोस्टर फाडऩे पर थाना प्रभारी गोहद सिकरवार व तहसीलदार पर राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज करने और निलंबन की कार्रवाई नहीं हुई तो समाज को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन कि होगी। प्रेसवार्ता में यादव समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपेश सिंह यादव, गन्वर सिंह गुर्जर, गिर्राज सिंह कक्कड़ खेड़ा ग्वालियर, जवान सिंह गुर्जर, मलखान सिंह गुर्जर, लाखन सिंह, महेश सिंह, सोबरन सिंह, दशरथ घुरैया, रामलखन सिंह, राकेश सिंह, वीरेन्द्र सिंह, पुष्पराज सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, रघुराज सिंह, अमन सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे।