मानदेय न मिलने से नाराज आशा कार्यकर्ताओं ने सौंपा लहार एसडीएम को ज्ञापन

भिण्ड, 13 नवम्बर। कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर पूरे प्रदेश की आशा तथा उसकी सहयोगी कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 में कार्य किया था, जिसका मानदेय इन आशा कार्यकर्ताओं को आज तक नहीं मिला। उसी के खिलाफ में शनिवार को प्रदेश के हर ब्लॉक पर आशा उसके सहयोगी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने ब्लॉकों पर अनुविभागीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। इसी के तहत आज लहार में प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी कौरव के नेतत्व में आशा कार्यकर्ताओं ने अनुविभागीय अधिकारी आरए प्रजापति को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें कार्यकर्तओं ने अपने मानदेय के भुगतान की मांग की गई हैं। कलेक्टर के निर्देशानुसार प्रत्येक ब्लॉक में एसडीएम के आदेश पर कोविड-19 में स्वास्थ्य विभाग के अमले की ड्यूटियां लगाई गई थीं, जिनमें आशा एवं सहयोगी कार्यकर्ताओं को प्रति सत्र 200 रुपए एवं दिन में चाय नाश्ते के लिए 100 रुपए का भुगतान किए जाने के निर्देश एनएचएम द्वारा जारी किए गए थे, जनवरी 2020 से शुरू हुए कोविड-19 वैक्सीनेशन का भुगतान नहीं होने से नाराज आशा एवं सहयोगिनी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी कि यदि 17 नवंबर तक भुगतान नहीं किया गया तो कोविड-19 के चलने वाले सभी महाअभियानों का वहिष्कार किया जाएगा।