स्काउटिंग एवं गाइडिंग ने गोहद में निकाली रैली

एसडीएम ने रैली को दिखाई हरीझण्डी

भिण्ड, 13 नवम्बर। संभाग स्तरीय स्काउटिंग एवं गाइडिंग बेसिक प्रशिक्षण शिविरों के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा गोहद में वैक्सीनेशन अभियान एवं प्लास्टिक मुक्त तथा स्वच्छता रैली निकाली गई।
इस अवसर पर डीओसी स्काउट अतिबल सिंह ने बताया कि भारत स्काउट एवं गाइड चंबल संभाग स्तरीय स्काउटिंग के चार प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन संयुक्त रूप से किया जा रहा है, बेसिक स्काउट मास्टर, कब मास्टर, गाइड कैप्टन, फ्लॉक लीडर प्रशिक्षण शिविर गोहद विकास खण्ड के अशासकीय हरचरण विद्या निकेतन उमावि गोहद में आयोजित किए जा रहे हैं। शिविरों के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा समाज और शहर के बीच में लोगों को जागरूकता तथा ध्यान को आकर्षित करने के लिए एक विशाल जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम शुभम शर्मा, विशिष्ट अतिथि बीएमओ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोहद डॉ. आलोक शर्मा एवं एएसओसी चंबल संभाग मुरैना वीर सिंह यादव ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के माध्यम से स्काउटर गाइडर के प्रतिभागियों के द्वारा नागरिकों को शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाने के लिए आग्रह किया गया, साथ ही प्लास्टिक उपयोग कम एवं स्वच्छता संदेश दिया गया, रैली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोहद से रवाना होकर नगर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए अशासकीय हर्षण विद्या निकेतन उमावि एचाया रोड गोहद के प्रांगण में समाप्त हुई।
रैली को संबोधित करते हुए एसडीएम गोहद शुभम शर्मा ने प्रतिभागियों को उत्साहित करते हुए कहा कि देश में कोविड-19 का प्रचार-प्रसार कर लोगों को उत्साहित करें, जिससे शेष रहे लोगों को भी कोरोना वैक्सीनेशन हो सके, प्लास्टिक का प्रयोग भी हमारे जीवन में बहुत घातक होता जा रहा है, इससे भी हमें परेज करना चाहिए, इन्हीं शब्दों के साथ सभी प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।
इस अवसर पर बेसिक स्काउट मास्टर के शिविर संचालक अतिबल सिंह डीओसी भिण्ड, बेसिक का मास्टर के शिविर संचालक अतर सिंह राजपूत एएलटी कब मुरैना, बेसिक गाइड कैप्टन के शिविर संचालिका श्रीमती शर्मिष्ठा जगताप डीओसी अशोकनगर, बेसिक फ्लॉक लीडर की संचालिका श्रीमती साधना अग्निहोत्री, शिविर सहायक संचालक मुरारीलाल मावई एएलटी कब मुरैना, देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ब्लॉक सचिव लहार, श्रीमती कीर्ति भदौरिया ब्लॉक सचिव गोहद, श्रीमती मधुबाला सिंह तोमर, श्रीमती अर्चना सोनी, अनिल कुमार सिंगर, राजकिशोर शर्मा संयुक्त ब्लॉक सचिव, हलदर सिंह, निखिल करसोलिया, बृजभूषण कुमार मिश्रा संचालक अशासकीय हर्षण विद्या निकेतन उमावि एचाया रोड गोहद आदि उपस्थित रहे।