भक्त और भगवान के बीच का संबंध अटूट है : पं. विमल कृष्ण जी

भिण्ड, 13 नवम्बर। मेहगांव क्षेत्र के कनाथर गांव में चल रही भव्य व दिव्य भागवत महापुराण की तृतीय दिवस की कथा में कथा वाचक आचार्य पं. विमल कृष्ण महाराज ने क्षेत्र के भक्तों को भक्त वत्सल भगवान की अपार कृपा और भक्त व भगवान के बीच के संबंध को बताया।
कथा वाचक विमल कृष्ण महाराज ने बताया कि जो भगवान की सच्चे हृदय से पूजा करता है, सदमार्ग, धर्म और मानव धर्म का पालन करता है ईश्वर सदैव उन्हें दर्शन देते है उनकी सदैव कृपा रहती है। हमारे बीच इसका सबसे बड़ा उदाहरण विष्णु भक्त प्रहलाद का आटा है। किस प्रकार भगवान विष्णु ने नरसिंह अवतार लेकर प्रहलाद की रक्षा की थी। जिसके बाद कपिल मुनि के चरित्र की कथा हुई। तदुपरांत भगवान वामन के अवतार और चरित्र का भाव विस्तार से वर्णन कर समस्त क्षेत्रवासियों को भागवत कथा का लाभ दिया। आचार्य केके पंडित जी की प्रेरणा और आशीर्वाद से चल रही भागवत कथा को श्रवण करने क्षेत्र के हजारों लोग दूर दूर से पधार रहे है तथा ऑनलाइन यूट्यूब के माध्यम से भी लाखों लोग कथा से जुड़ रहे है।