भिण्ड, 10 जुलाई। एसडीएम मेहगांव नवनीत शर्मा ने बताया कि उनके कार्यालय के आदेश 26 जून 2025 के माध्यम से ग्रामीण महिला कल्याण उद्योग सहकारी समिति मर्यादित कृपेकापुरा को आवंटित शा. उचित मूल्य दुकान लालपुरा कोड 0103063 का आवंटन निरस्त कर दिया गया था। लालपुरा पंचायत की शा. उचित मूल्य दुकान को नवीन संस्था को आवंटित करने हेतु पात्र संस्थाओं से निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन 15 जुलाई तक स्वीकार किए जाएंगे।
आवेदन खाद्य विभाग की बेवसाइट www.mrationmitra.gov.in पर ऑनलाइन किए जा सकते हैं। दिए गए निर्देशानुसार मप्र सहकारी सोसाइटी अधिनियम 1960 की उपधारा (1) के अंतर्गत वर्गीकृत उपभोक्ता सोसाइटी, विपणन सोसाइटी, उत्पादक सोसाइटी, संसाधन सोसाइटी, बहुप्रयोजन सोसाइटी, महिला स्वसहायता समूह आवेदन करने हेतु पात्र रहेंगी। भिण्ड जिले के अनुभाग मेहगांव के ग्रामीण क्षेत्र की पंचायत लालपुरा की शा. उचित मूल्य दुकान नवीन संस्था को आवंटित की जाना है। पात्र संस्थाएं आवेदन की अर्हताएं की अधिक जानकारी के लिए एसडीम मेहगांव के कार्यालय एवं सहायक/ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी से संपर्क करें।