आशाओं ने कोविड टीकाकरण का भुगतान न होने पर सौंपा ज्ञापन

कोविड-19 वैक्सीनेशन का आशाओं को किया जाना है भुगतान

भिण्ड, 12 नवम्बर। कोविड-19 वैक्सीनेशन का कार्य कराए जाने के एवज में आशा कार्यकर्ताओं को प्रति सत्र के हिसाब से भुगतान किया जाना है। ऐसे निर्देश एनएचएम द्वारा जारी किए जाने के बाद भी यह भुगतान जिला स्तर पर अटका दिया गया है। इससे नाराज आशा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपे।
मप्र के समस्त ब्लॉकों में एसडीएम के नाम कोविड-19 वैक्सीनेशन का भुगतान न किए जाने से नाराज आशा कार्यकर्ताओं ने भुगतान के संबंध में ज्ञापन सौंपे। कलेक्टर के निर्देशानुसार प्रत्येक ब्लॉक में एसडीएम के आदेश पर कोविड-19 में स्वास्थ्य विभाग के अमले की ड्यूटियां लगाई गई थी, जिनमें आशा कार्यकर्ताओं एवं सहयोगिनियों को प्रति सत्र 200 रुपए एवं दिन में चाय नाश्ते के लिए 100 का भुगतान किए जाने के निर्देश एनएचएम द्वारा जारी किए गए थे। जनवरी 2020 से शुरू हुए कोविड-19 वैक्सीनेशन का भुगतान नहीं होने से नाराज आशा कार्यकर्ताओं एवं सहयोगिनी द्वारा सभी ब्लॉकों के एसडीएम के नाम ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी है कि यदि 17 नवंबर तक भुगतान नहीं किया गया तो आगामी महाअभियानों का वहिष्कार किया जाएगा।