एनईपी-20 के तहत होगा छात्रों का समग्र मूल्यांकन : राजेन्द्र सिंह

सरस्वती शिशु मन्दिर जैतपुरा, देवरीकलां एवं अमाहा में कार्यशाला आयोजित

भिण्ड, 12 नवम्बर। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 20 की जानकारी देते हुए विद्वत परिषद के प्रांतीय संयोजक एवं जिला प्रमुख (विद्या भारती जिला भिण्ड) राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति से छात्रों को भारत के प्राचीन इतिहास, भूगोल, कला, खेलकूद, कौशल विकास, योग एवं भारतीय जीवन मूल्यों की जानकारी मिलेगी। छात्रों का समग्र मूल्यांकन किया जाएगा। स्वदेशी एवं जैविक खेती की शिक्षा दी जाएगी। यह बात उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर सरस्वती शिशु मन्दिर जैतपुरा, देवरीकलां एवं अमाहा में छात्रों, आचार्य परिवार संयोजक मण्डल एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए बताई।


राजेन्द्र ठाकुर ने कहा कि हमें परंपरागत खेल, संस्कृति, पशुपालन, चित्र कला को बढ़ावा देने वाले सभी अधिकारी स्वजन मित्रों छात्रों किसान भाइयों को प्रोत्साहित करना होगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन एवं प्रचार-प्रसार में छात्र, पालक, आचार्य, दीदी, संयोजक मण्डल, पूर्व छात्र, पूर्व आचार्य, पूर्व अभिभावक, जिला समिति के पदाधिकारी, संकुल प्रमुख, प्रधानाचार्य स्थानीय लोगों से चर्चा की जा रही है। इसके अलावा समाचार पत्रों, सोशल मीडिया के साथियों, पत्रकार बंधुओं के माध्यम से गांव नगर में जाकर संपर्क किया जा रहा है। विद्या भारती का प्रयास है कि हमारे विद्यालय सरकारी विद्यालय अन्य निजी विद्यालयों में जाकर राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर विस्तार से जानकारी दी जा रही है।