बाजार में निकली श्रीराम की बारात, हुआ भव्य स्वागत

मेहगांव के सरस्वती प्रांगण में हो रहा है रामलीला का मंचन

भिण्ड, 12 नवम्बर। मां सरस्वती सामाजिक संस्कृत रामलीला कला मण्डल मेहगांव द्वारा कस्बे के सरस्वती प्रांगण में चल रही रामलीला के दौरान राम बारात का आयोजन किया गया। बारात मेहगांव नगर के सभी प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस रामलीला स्थल पर पहुंची।
राम बरात सरस्वती प्रांगण से शुरू होकर पुराना बस स्टेण्ड, माता वाली गली, मौ रोड पर होते हुए सदर बाजार, मोती माता और गांधी रोड की ओर प्रस्थान किया। बरात गांधी रोड पर स्थित रामलीला समिति के सदस्य मनीष शिवहरे के निवास पर पहुंच कर भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम दरबार का तिलक लगाकर आरती उतार कर स्वागत वंदन अभिनंदन किया।
इस मौके पर मनीष शिवहरे ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम को आदर्श मानकर समाज को आगे आना चाहिए और ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेकर समाज को जगाने का काम करना चाहिए। इस अवसर पर सुरेन्द्र मिश्रा, नरेश करैया, रामदत्त शर्मा, इन्द्रभान सिंह गुर्जर, अजमेर सिंह गुर्जर, अशोक श्रीवास्तव, कमल जैन, रामचंद्र जैन, शिवम चौधरी, देव चौधरी, राजा भैया गुर्जर, अंकित तोमर, धर्मेन्द्र गुर्जर, सुमित शिवहरे, बिट्टू चौधरी, मनोज चौधरी, रोहित चौधरी, विवेक गुर्जर सहित समिति के वरिष्ठ और युवा सदस्य उपस्थित रहे।