धर्म लिए लडना विश्व हिन्दू परिषद का कार्य : सोनी

– लहार में विश्व हिन्दू परिषद अभ्यास वर्ग का समापन समारोह संपन्न

भिण्ड, 01 जुलाई। विश्व हिन्दू परिषद जिला लहार का कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग में समापन समारोह सत्र को संबोधित करते हुए सह प्रांत मंत्री मध्य भारत प्रांत गोपाल सोनी ने कहा कि हम सब गौ, गंगा, गीता, हिन्दू धर्म, संस्कृति की रक्षा का पूर्ण ब्रत लेकर चल रहे हैं। बजरंग दल के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए। अतिथि परिचय राजीव पाराशर ने किया। मंच पर जिलाध्यक्ष उमाकांत ब्यास, प्रांत गौरक्षा प्रमुख शिशुपाल सिंह चौहान, विभाग सह मंत्री मनोज सिंह तोमर मौजूद रहे।
अतिथियों का स्वागत लहार प्रखण्ड अध्यक्ष राजकुमार सोनी मामा ने किया। वर्ग में जिला मंत्री सुरेन्द्र शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष नीतेश भारद्वाज, जिला सह मंत्री राजीव पाराशर, दीपक शर्मा, पातंजली जिला कोषाध्यक्ष हरविलाश दीक्षित, जिला संयोजक बजरंगदल अतुल राजपूत, जिला सह संयोजक बजरंग दल कुशग्र अग्रवाल, सुमित बिरथरे, प्रखण्ड मंत्री पवन राठौर, प्रखण्ड मंत्री मौ रिंकूसिंह यादव, प्रखण्ड अध्यक्ष आकाश शुक्ला, सह संयोजक पिंटू दिवोलिया आलमपुर, हर्ष शर्मा लहार, संदीप चौहान, अभिषेक परिहार, उदय त्रिपाठी उपस्थित रहे।