– जिले में 4 जुलाई तक किए जा सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
ग्वालियर, 24 जून। ग्वालियर जिले में भी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्री में संचालित आंगनबाडी केन्द्रों के कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाई जा रही हैं। इसके लिए एमपी ऑनलाईन पोर्टल इत्यादि के माध्यम से 4 जुलाई तक https://chayan mponline gov in/portal// पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते है। आवेदक भर्ती के संबंध में विस्तृत जानकारी पोर्टल पर देख सकते हैं।
सहायक संचालक महिला बाल विकास राहुल पाठक ने बताया कि ग्वालियर जिले में आगनबाडी कार्यकर्ता के कुल 40 एवं सहायिकाओं के 231 रिक्त पदों को भरने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाई जा रही है। आंगनबाडी कार्यकर्ता व सहायिकाओं की भर्ती में पात्रता अनुसार महिलाओं को मौका दिया जाएगा। दोनों पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वी उत्तीर्ण निर्धारित है। साथ ही महिला को संबंधित ग्राम अथवा संबंधित नगरीय निकाय के वार्ड का निवासी होना अनिवार्य है।
आवेदन के लिए इच्छुक महिन्याओं की उम्र एक जनवरी 2025 की स्थिति में 18 से 35 वर्ष होना चाहिए। रिक्त पदों की पूर्ति के लिए पात्र महिलाओं से रिक्त पदों की पूर्ति हेतु एमपी ऑनलाईन के चयन पोर्टल https://chayan mponline gov in/portal// के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सभी आवेदकों को निर्धारित शुल्क जमा कराकर एमपी ऑनलाईन पोर्टल पर आवेदन भरना होगा। साथ ही समस्त दस्तावेज पीडीएफ में अपलोड करने होंगे।
जिले की बाल विकास परियोजनाओं में रिक्त पदों की जानकारी
जिले में संचालित एकीकृत बाल विकास परियोजना शहरी क्र.1 में आंगनबाडी कार्यकर्ता का एक, परियोजना शहरी क्र.2 में 4, परियोजना शहरी क्र.3 में 2, परियोजना शहरी क्र.4 में एक व परियोजना शहरी क्र.5 में आंगनबाडी कार्यकर्ता के 3 पद रिक्त हैं। इसी प्रकार बाल विकास परियोजना गिर्द में 4, परियोजना डबरा क्र.1 में 4, परियोजना डबरा क्र.2 में 9, परियोजना भितरवार से 11 व परियोजना मुरार में 5 आंगनबाडी कार्यकर्ता के पद खाली हैं। एकीकृत बाल विकास परियोजना शहरी क्र.1 में आंगनबाडी सहायिका के 9, परियोजना शहरी क्र.2 में 11, परियोजना शहरी क्र.3 में 9, परियोजना शहरी क्र.4 में 17 व परियोजना शहरी क्र.5 में आंगनबाडी सहायिका के 10 पद रिक्त हैं। परियोजना गिर्द में आंगनबाडी सहायिका के 70, परियोजना डबरा क्र.1 में 23, परियोजना डबरा क्र.2 में 35, परियोजना भितरवार में 23 एवं परियोजना मुरार में आंगनबाडी सहायिका के 24 पद रिक्त है।