अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम 21 को

– नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में होगा कार्यक्रम

भिण्ड, 20 जून। 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम 21 जून शनिवार को सुबह 6 बजे से 7.45 बजे तक आईटीआई परिसर भिण्ड में आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के उदबोधन का सीधा प्रसारण देखा एवं सुना जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला उपस्थित रहेंगे।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. नीलम कुशवाह ने बताया कि 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ‘एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग’ की थीम पर मनाया जा रहा है। जिसमें शासन द्वारा निर्धारित कॉमन योग प्रोटोकॉल के आधार पर योग करवाया जाएगा। जिसमें सभी जनप्रतिनिधिगण तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। जिले के नागरिकों से भी अपील है कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आईटीआई परिसर भिण्ड में उपस्थित होकर इस कार्यक्रम में सहभागिता करें।