पुलिस संरक्षण में चल रहा रेत का अवैध कारोबार : डॉ. सिंह

भिण्ड, 20 जून। लहार क्षेत्र में इन दिनों पुलिस के संरक्षण में रेत माफिया खुले आम रेत का व्यापार कर रहे हैं। लहार की गिरवासा व मटियावली रेत खदानों से सैकडों की संख्या में ट्रेक्टर रेत का अवैध उत्खनन कर भरकर लहार में 12 से 15 हजार रुपए तक बेच रहे हैं अवैध रेत विकय की जानकारी प्रशासन के साथ-साथ पुलिस को है लेकिन रेत माफियाओं पर कार्रवाई की जगह पुलिस उन्हें स्वयं संरक्षण दे रही है। यह आरोप पूर्व मंत्री एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में लगाए हैं।
उन्होंने कहा कि सूरज ढलते ही श्यामपुरा और बरहा रोड पर सैंकडों ट्रेक्टर अवैध रेत भरकर दौडते नजर आते हैं वही रात्रि में सैंकडों की संख्या में बडे डंफर रेत भरकर ले जाकर उन्हें उत्तरप्रदेश में बेच रहे है। जबकि सभी को पता है कि लहार क्षेत्र सहित संपूर्ण भिण्ड जिले की रेत खदानें पिछले डेढ वर्ष से बंद है और शासन द्वारा उन्हें अधिकृत तौर पर किसी को भी आंबटित नहीं किया गया है। इस प्रकार प्रशासन एवं पुलिस के संरक्षण में रेत माफिया लगातार अवैध उत्खनन कर रेत का विक्रय कर शासन को करोडों रुपयों की राजस्व हानि पंहुचा रहे है। यदि शासन प्रशासन द्वारा अवैध रेत उत्खनन कर मनमाने दामों पर विकय कर आम जनता को लूटने वाले रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है, तो कांग्रेस पार्टी प्रशासन एवं पुलिस के खिलाफ एक बडा जन आंदोलन करेगी।