ग्वालियर, 20 जून। शहर में हजीरा स्थित इंटक सब्जी मण्डी, दीनदयाल रसोई, पुरानी सब्जी मण्डी, किलागेट व बहोडापुर क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का कलेक्टर रुचिका चौहान एंव नगर निगम आयुक्त संघप्रिय ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। साथ ही किले पर पहुंचकर विश्व योग दिवस की तैयारियों का जायजा लिया।
शहर भ्रमण के दौरान कलेक्टर रुचिका चौहान ने इंटक मैदान स्थित दीनदयाल रसोई का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां की व्यवस्थाएं बेहतर न मिलने पर नाराजगी जताई और जोनल ऑफीसर को आगाह करते हुए कहा कि आमजन रसोई में खाना खाने आते हैं, उन्हें बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएं। साथ ही रसोई में पंखे, रैम्प व शौचालय की साफ-सफाई के निर्देश दिए। इसी कडी में उन्होंने हजीरा स्थित पुरानी सब्जी मण्डी का निरीक्षण किया। साथ ही निर्देश दिए कि दुकानें इस हिसाब से बनें कि पार्किंग की समस्या न आये। दुकानें कम्पलीट होने के बाद अलॉमेंट की प्रक्रिया भी शीघ्र पूर्ण करें।
कलेक्टर चौहान ने किलागेट चौराहे पर निरीक्षण कर शौचालय एवं आस पास साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। इसके बाद बहोडापुर चौराहे का निरीक्षण किया जहां नाला चौक एवं सडक पर पानी भरा होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा संबंधित अधिकारियों को नाले की सफाई करने के निर्देश दिए। ग्वालियर जिले में विश्व योग दिवस का जिला स्तरीय समारोह किले पर आयोजित हो होगा। शहर भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं निगमायुक्त ने किले पर पहुंच कर योग दिवस की तैयारियों का जायजा लिया।