भिण्ड, 15 जून। जिले के देहात एवं गोहद चौराहा थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने अवैध असलाह सहित दो युवकों गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 25(1-बी)(ए) आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार शनिवार की रात्रि में देहात थाना पुलिस को सूचना मिली दीनपुरा में एक युवक बारदात की नीयत से कट्टा लिए घूम रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को उसके घर के बाहर से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 315 बोर का कट्टा किया है। पूछातछ करने पर आरोपी ने अपना नाम श्रीप्रकाश पुत्र श्यामसुंदर शर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी कनावर कोठी के सामने इटावा-भिण्ड रोड दीनपुरा बताया है। इसी प्रकार गोहद चौराहा थाना पुलिस ने भिण्ड-ग्वालियर हाईवे रोड जगन्नाथ पुरा मोड के पास गोहद चौराहे से आरोपी शिवम उर्फ शिवप्रताप सिंह पुत्र बंटी उर्फ ब्रजेश तोमर निवासी ग्राम छीमका को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 315 बोर का कट्टा एवं एक जिन्दा राउण्ड बरामद किया है।