भिण्ड, 13 जून। शहर कोतवाली पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत लापता नाबालिग बालिका को दो घण्टे में ढूंढ निकाला और परिजन के सुपुर्द कर दिया।
जानकारी के मुताबिक निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह सेंगर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली को गुरुवार को सूचना प्राप्त हुई कि मुन्नासिंह वाली गली में एक 10 वर्षीय बालिका दिन के 11 बजे से लापता है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी सिटी कोतवाली ने तत्काल क्षेत्र में विचरित चीता फोर्स के तीन सदस्यों को बालिका को खोजने हेतु लगाया गया व थाने से एक टीम को भी सीसीटीव्ही कैमरे देखने हेतु खाना किया गया। सीसीटीव्ही फुटेज में बालिका की लोकेशन मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर वालिका की पतारसी की गई, बालिका के मिलने पर दो घण्टे के भीतर परिजनों को सुपुर्द किया गया।