भिण्ड, 13 जून। थाना प्रभारी देहात निरीक्षक मुकेश शाक्य के नेतृत्व अवैध शराब, अवैध हथियार व गुण्डा बदमाशों व स्थायी वारंटियों पर लगातार अभियान चलाकर धरपकड की कार्रवाई के दौरान अवैध हथियार सहित एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक मुखबिर से सूचना पर से तीन माह से लंबित स्थायी वारंटी को धर्मनगर भिण्ड से मय एक 315 बोर का कट्टा व जिन्दा राउण्ड के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को उपलब्ध हुए अवैध शस्त्र के स्त्रोत व खरीद फरोख्त का पता लगाया जा रहा है। आरोपी शातिर बदमाश है जो कई बार पुलिस को चकमा देकर भाग जाता था। आरोपी आदतन अपराधी है जिस पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती जैसे करीब चार दर्जन गंभीर अपराध पंजीबद्ध है।
कट्टा-कारतूस सहित युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज
देहात थाना पुलिस ने घर संसार के पास बाईपास रोड से एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कट्टा-कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 25(1)(ए) आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली घर संसार के पास बाईपास रोड के किनारे भिण्ड में एक युवक बारदात की नीयत से कट्टा लिए घूम रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड लिया और उसके कब्ज से 315 बोर का कट्टा व एक जिन्दा राउण्ड बरामद किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम छोटू उर्फ रोहित पुत्र शिशुपाल राजावत उम्र 34 साल निवासी सीता नगर भिण्ड बताया है।