नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न

भिण्ड, 13 जून। नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण शा. पीएमश्री माध्यमिक विद्यालय क्र.2 लहार में जिला सह समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र भिण्ड से विवेक शर्मा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेमसिंह बघेल, खण्ड स्त्रोत समन्वयक अजय कुमार झा और ब्लॉक सह समन्वयक लहार जानकी नंदन समाधिया की उपस्थिति में संपन्न हुआ। जिसमें विकास खण्ड लहार के अंतर्गत समस्त जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी जनशिक्षक और संकुल सह समन्वयक उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण में जिला सह समन्वयक विवेक शर्मा ने उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत नवीन शिक्षा सत्र 2025-26 में असाक्षर व्यक्तियों के सर्वेक्षण एवं असाक्षर संबंधी अन्य गतिविधियों के सफल संचालन के निर्देश उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियों को दिए, प्रशिक्षण में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी और खण्ड स्त्रोत समन्वयक लहार द्वारा भी उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियों को राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशनुसार संकुल स्तरीय एवं ग्राम/ वार्ड स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण निर्धारित समय सीमा में कराने के निर्देश दिए।
ब्लॉक सह समन्वयक समाधिया ने विकास खण्ड लहार के साक्षरता से संबंधित सभी आंकडे, राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल से प्राप्त पीपीटी को प्रोजेक्टर बडी एलईडी की सहायता से प्रस्तुत किए। साथ ही उल्लास अक्षरपौथी में असाक्षर व्यक्तियों के लिए दिए गए पाठों को भी वीडियो के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों को दिखाया गया। साथ ही प्रशिक्षण में उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्देश दिए गए कि प्रत्येक विकास खण्ड में अक्षर साथियों और शिक्षकों की मदद से ग्राम/ वार्ड के प्रत्येक घर के असाक्षर व्यक्तियों का ऑनलाइन/ ऑफलाइन शत-प्रतिशत सर्वे कार्य कराया जाना सुनिश्चित करें। सर्वे कार्य 16 जून तक पूर्ण कर एप पर असाक्षरों की एंट्री शत-प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर पीएमश्री विद्यालय प्रधानाध्यापक प्रशांत त्रिपाठी, बीएसी अनीता गुनकर, कुलदीप शर्मा, जनक किशोर दीक्षित, जन शिक्षा केन्द्र प्रभारी प्रतिनिधि संजय वर्मा अजनार, बदन सिंह जाटव दबोह, राकेश चिकवा देवरी, नरोत्तम दोहरे वैसपुरा, जन शिक्षकों में बृजेन्द्र सविता, संतोष परिहार, संदीप शिवहरे, सलीम खान, हेमंत कुशवाह, नरेन्द्र कौरव, मुलायम सिंह, संजीव गुप्ता, दिनेश प्रजापति, भगवान सिंह निरंजन, मुकेश दूरबार सहित शिक्षक सौरव ओझा, रजनीश पाण्डेय एवं पीएमश्री विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।