आलमपुर में सीएमओ का पद पडा खाली, कामकाज हो रहे प्रभावित

भिण्ड, 10 मई। नगर परिषद कार्यालय आलमपुर में पिछले करीब दस दिन से मुख्य नगर पालिका अधिकारी का पद खाली पडा हुआ है। जिससे नगर के लोगों के कई महत्वपूर्ण कामकाज प्रभावित हो रहे हैं और लोगों को बार-बार नगर परिषद कार्यालय के चक्कर लगाना पड रहे हैं।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। विदित हो कि नगर परिषद कार्यालय आलमपुर एवं दबोह में मुख्य नगर पालिका अधिकारी का दायित्व प्रमोद बरुआ सम्हाले हुए थे। लेकिन पिछले दिनों प्रदेश सरकार ने उनका स्थानांतरण बागली जिला देवास कर दिया है। प्रमोद बरुआ के स्थानांतरण के बाद से ही नगर परिषद कार्यालय आलमपुर में मुख्य नगर पालिका अधिकारी का पद रिक्त पडा हुआ है। आलमपुर के नागरिकों ने शासन प्रशासन से मांग की है कि नगर परिषद कार्यालय आलमपुर में जल्द ही मुख्य नगर पालिका अधिकारी की पदस्थापना की जाए, जिससे लोगों को होने वाली परेशानी से निजात मिल सके।