बिलौआ क्षेत्र में कार्रवाई कर अवैध उत्खनन में लिप्त मशीनें कीं जब्त

जिले में अवैध उत्खनन के खिलाफ छपामार कार्रवाई जारी

ग्वालियर, 08 जून। खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण के खिलाफ जिले में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस कडी में रविवार की सुबह बिलौआ क्षेत्र में कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर गई टीम द्वारा छपामार कार्रवाई कर 2 एलएनटी, 2 डंपर व एक आईआर जब्त की गई।
जिला खनिज अधिकारी प्रदीप भूरिया ने बताया कि बिलौआ क्षेत्र में अवैध उत्खनन की सूचना पर खनिज टीम मौके पर पहुंची। मौके पर 2 एलएनटी, 2 डंपर व एक आईआर जब्त कर संबंधित थाने में अभिरक्षा में भेजा गया। साथ ही मप्र अवैध उत्खनन परिवहन भण्डारण नियम 2022 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। इस कार्रवाई में खनिज अधिकारी प्रदीप कुमार भूरिया, सहायक खनिज अधिकारी राजेश गंगेले एवं पुलिस बल शामिल था।