लापरवाही के लिए बीपीएम फूप को दिया कारण बताओ नोटिस

– कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित

भिण्ड, 08 जून। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्टर सभाकक्ष भिण्ड में आयोजित की गई। जिसमें मेडलीपार, जिला टास्क फोर्स (टीकाकरण), मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा, निक्षय 100 दिवसीय शिविर की समीक्षा, एनसीडी कार्यक्रम की समीक्षा, आरबीएसके कार्यक्रम की समीक्षा एवं मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक के निर्माण की समीक्षा तथा मौसमी बीमारियों की समीक्षा की गई।
समीक्षा बैठक में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की, जिसमें एएनसी पर अटेर, रौन, फूफ व मेहगांव की डिलेवरी अत्यधिक कम होने पर नाराजगी व्यक्त की, डिलेवरी का आउटकम निकालने हेतु निर्देशित किया तथा बीएमओ, बीपीएम को संयुक्त जिम्मेदारी दी गई। टीकाकरण कार्यकम के अंतर्गत सत्र स्थल पर आईईसी मटेरियल तथा सत्र स्थल पर मॉनिटरिंग पर नाराजगी व्यक्त करते हुए विकास खण्ड फूप के बीपीएम को कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया गया। कलेक्टर निर्देशित किया कि समस्त कार्यक्रमों की समीक्षा ब्लॉक स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में की जाए तथा एचएमआईएस में प्रत्येक माह की 4 तारीख तक समस्त कार्यक्रमों की डाटा एण्ट्री कम्पलीट की जाए, जिसकी समीक्षा कलेक्टर द्वारा व्हीसी के माध्यम से की जाएगी।
बैठक में एएसपी संजीव पाठक, सीएमएचओ डॉ. जेएस यादव, डीईओ भिण्ड आरडी मित्तल, सिविल सर्जन भिण्ड डॉ. आरएन राजौरिया, डीटीओ भिण्ड डॉ. देवेश शर्मा, डीआईओ भिण्ड डॉ. किशन सिंह राजावत, डीएचओ भिण्ड डॉ. आलोक शर्मा, डब्ल्यूएचओ आरआरटी भिण्ड डॉ. प्रफुल्ल सिंह, संभागीय समन्वयक निपी रजनीश सक्सेना एवं समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी, समस्त कार्यक्रम अधिकारी, समस्त आरबीएसके टीम, समस्त बीपीएम एवं बीसीएम उपस्थित रहे।