विहसंत सागर के नगर में चातुर्मास को लेकर महिला मण्डल ने की बैठक

भिण्ड, 08 जून। मैडिटेशन गुरू विहसंत सागर महाराज ससंघ के नगर में चातुर्मास की तैयारीयों को लेकर विहसंत सागर महिला मण्डल ने समाज की महिलाओं के साथ बैठक का आयोजन भूता बाजार में किया।
इस अवसर पर महिलाओं ने मुनिराज सत्संग के चातुर्मास एवं आगवानी को लेकर चर्चा की और निर्णय लिया कि मुनिराज का आगमन बहुत ही भव्य होगा, जिसमें नगर के सभी सामाजिक मण्डलों की शीघ्र सामूहिक बैठक ली जाएगी, जिसमें सभी को जिम्मेदारियां भी दी जाएंगी। इस अवसर पर गीता जैन, वर्षा जैन, बेबी जैन, चांदनी जैन, सुनीता जैन, प्रीति जैन, माधुरी जैन, अलका जैन, आरती जैन, अमिता जैन, सुमन जैन आदि उपस्थित रहीं।

जैन मिलन महिला त्रिशला शाखा भिण्ड का शपथ ग्रहण व सम्मान समारोह 12 को

भिण्ड। जैन मिलन महिला त्रिशला शाखा भिण्ड का शपथ एवं सम्मान समारोह 12 जून गुरुवार को आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम शहर के कीर्ति स्तम्भ परिसर में होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में नवीन कार्यकारिणी को घोषित की जाएगी। इसके साथ ही सभी पदाधिकारी व सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। इस मौके पर शाखा के मेंबर्स का भी सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक वीरांगना राखी जैन द्वारा बताया गया कार्यक्रम में संगठन से जुडे सभी लोगों को आमंत्रित किया गया है और सभी से निश्चित समय पर उपस्थित होने की अपेक्षा की गई है।