हमें अपने जीवन को नशे से बचाना चाहिए : बीके ज्योति

मालनपुर में नशा एक अभिशाप है विषय पर संगोष्ठी आयोजित

भिण्ड 07 जून:- नशा मुक्त भारत अभियान के तहत औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर की एसआरएफ कंपनी के कर्मचारियों के लिए नशा एक अभिशाप है विषय को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
ब्रह्माकुमारीज मालनपुर की संचालिका बीके ज्योति बहन ने कुछ अच्छे टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि यदि हम नशा करते हैं तो अपने जीवन का सर्वनाश करते हैं, परिवार को दुख देते हैं, बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं, समाज में छवि अच्छी नहीं रहती। इसीलिए हमें अपने जीवन को नशे से बचाना चाहिए। तंबाकू, बीडी, सिगरेट, शराब, गुटका, ड्रग्स यह सब बहुत ही खतरनाक जहर है। जो धीमे-धीमे हमारे जीवन को मौत की ओर ले जाता है। कैंसर जैसी घातक बीमारियां हो जाती है। यदि हमें इनसे बचना है तो हमें अपने मन को मजबूत बनाना होगा। अपने परिवार की सोचना होगा। समाज में एक अच्छा स्थान प्राप्त करना है, तो हमें बुरी आदतों को खत्म करना ही होगा। परमात्मा का ध्यान करें, अच्छे लोगों का संग करें और कुछ अच्छी आदतों को अपनाकर जीवन को सबके लिए एक मिसाल बनाएं।
कार्यक्रम में पोरसा सेवा केन्द्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी रेखा बहन ने सभी को स्वच्छता पर जोर दिया और बताया जिस प्रकार हम अपने घर में झाडू लगाते हैं, गली मोहल्ले में सफाई रखते हैं, इसी प्रकार हमें अपने मन को भी और तन को भी स्वच्छ रखना होगा। व्यर्थ विचारों से बचकर हम अपने मन को स्वच्छ रख सकते हैं और गंदी आदतों को छोडकर हम अपने तन को स्वच्छ रख सकते हैं। स्वच्छ रहेंगे तो स्वस्थ रहेंगे, स्वस्थ रहेंगे तो संपन्न रहेंगे।
कंपनी के एचआर अधिकारी संतोष पाठक ने कंपनी के कुछ लोगों का उदाहरण देकर सभी को बताया कि किस प्रकार उन लोगों ने इस घातक जहर को अपनाकर मौत की ओर अपने आप को धकेला। हमें अपनी कंपनी को स्वच्छ रखना है हम सभी कंपनी के आधार मूर्त हैं। जो अपने को नशे की लत से दूर रखेंगे तो उनको प्रोत्साहित किया जाएगा, इनाम दिया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में ब्रह्माकुमारीज के भाई बहनों ने नशा मुक्ति नाटक पर अपनी प्रस्तुति दी और यह सब देखकर और सुनकर उपस्थित कर्मचारियों में से कुछ लोगों ने अपने अनुभव भी सभी के सामने व्यक्त किए। सभी ने प्रतिज्ञा की कि हम अपने जीवन को नशा मुक्त बनाएंगे।