विश्व पर्यावरण दिवस पर विद्यालयों में पौधारोपण, पत्रक वितरण एवं चित्रकला आयोजित

– सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालयों में हुए विविध कार्यक्रम

दतिया, 05 जून। विद्या भारती मध्य भारत प्रांत द्वारा मार्गदर्शित ग्राम भारती शिक्षा समिति मध्य भारत प्रांत से संबद्ध ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला दतिया द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालयों में विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण, चित्रकला प्रतियोगिता एवं पत्रक वितरण कर जन जागरूकता अभियान चलाया गया।
जिला प्रमुख एवं प्रांत पर्यावरण संयोजक राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी है। 5 जून को जिले में संचालित विद्यालयों में कक्षा 3 से 5 तक शिशु वर्ग एवं कक्षा 6 से 8 तक बाल वर्ग के भैया बहिनों को पर्यावरण संरक्षण पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में शामिल किया गया। सरस्वती शिशु मन्दिर भरसूला, लांच, उपरांय, सीतापुर, देभई, सोहन, सालोन बी, उदगवां, नोनेर आदि विद्यालयों ने विविध आयोजन किए।

चित्रकला में पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, ऊर्जा बचत, स्वच्छ गांव-स्वच्छ भारत, हरित पर्यावरण, जल है तो कल है। विषयों पर छात्रों ने कार्ड सीट पर चित्रकला में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए जन-जन को पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण में हमारी भूमिका, जल है तो जग है, स्वच्छ भारत, अपना गांव स्वच्छ बनाएं पर निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसके अलावा अभिभावक गोष्ठी, मातृशक्ति गोष्ठी, संयोजक मण्डल, पूर्व छात्र, पूर्व आचार्य गोष्ठी, पर्यावरण मित्र गोष्ठी, युवा गोष्ठी का आयोजन विद्यालय स्तर पर एवं विद्यालय के पोषक ग्रामों (पडोसी गांव) में किया गया। पर्यावरण संरक्षण जनजागरण अभियान में जन-जन को शामिल कर गांव गांव अभियान चलाने की बहुत आवश्यकता है। विशेष रूप से आने वाली युवा पीढी को जागरूक करना होगा तभी हमारे पर्यावरण की उचित देखभाल होगी। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस आयोजन में हमारे समिति पदाधिकारी, संकुल प्रमुख, प्रधानाचार्य, आचार्य परिवार, पूर्व आचार्य, पूर्व छात्र, पर्यावरण मित्र एवं ग्राम वासी शामिल हुए।