रेत-तूरी से भरे 16 वाहनों पर कार्रवाई, ओवर लोडिंग पर 29 हजार का चालान काटा

– कलेक्टर से सुबह तडक़े बरही टोल प्लाजा का औचक निरीक्षण कर की कार्रवाई

भिण्ड, 04 जून। कलेक्टर भिण्ड ने बुधवार को सुबह माइनिंग टीम के साथ औचक निरीक्षण अभियान चलाया। बरही टोल प्लाजा पर रेत और तूरी से भरे वाहनों की जांच की गई, जिसमें गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। राजस्व, पुलिस एवं खनिज के सयुक्त दल द्वारा चेकिंग के दौरान वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट उल्लंघन में कुल 29 हजार रुपए का चालान किया गया।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने माइनिंग विभाग के अफसरों के साथ बुधवार को सुबह चार बजे बरही टोल प्लाजा पर पहुंचकर रेत और तूरी ले जा रहे वाहनों को रुकवाया। वाहनों की रॉयल्टी पर्ची और तकनीकी स्थिति की जांच की गई। जांच में पाया गया कि कई ट्रैक्टर-डंपर की पीछे की नंबर प्लेट गायब थीं। कुछ कंटेनर तूरी से जरूरत से ज्यादा भरे हुए थे, जिससे सडक पर उनकी चौडाई सामान्य से अधिक हो गई थी। प्रशासन ने रेत से भरे 7 वाहनों और तूरी से लदे 9 कंटेनरों पर नियमों के तहत कार्रवाई की। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मौके पर चालान काटा गया। कलेक्टर ने बताया कि तूरी लोडिंग का तरीका सही नहीं था, इससे सडक पर ट्रैफिक बाधित हो रहा था और दुर्घटनाओं की आशंका बढ रही थी। माइनिंग इंस्पेक्टर संजय धाकड ने बताया कि अनियमितताएं मिलने पर कुल 29 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई की गई है। आगे भी ऐसे औचक निरीक्षण जारी रहेंगे। सयुक्त टीम में संयुक्त कलेक्टर अंकुर गुप्ता, खनिज निरीक्षक संजय धाकड, पुलिस सहायक निरीक्षक विनोद कुमार उपस्थित रहे।